हाजीपुर.
सोनपुर मंडल में नौ दिनों तक अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध विशेष निगरानी अभियान चलाया गया. इस अवधि में मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों में तत्परता से जांच की गयी. इसके परिणामस्वरूप रेलवे एक्ट 141 के तहत कुल 27 मामलों में कार्रवाई की गयी. अलार्म चेन पुलिंग जैसी अनावश्यक एवं दुरुपयोग की घटनाएं रेल संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं समयबद्धता को प्रभावित करती है. इसे रोकने के लिए मंडल द्वारा सघन निगरानी, रैंडम चेकिंग एवं जागरूकता अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सोनपुर ने बताया कि रेलवे यात्रियों से अपेक्षा करता है कि अलार्म चेन का उपयोग केवल आपातकालीन स्थिति में ही करें. अनावश्यक उपयोग करने पर रेलवे एक्ट के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी. सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे.इस विशेष अभियान के दौरान कुल मामले दर्ज – 27
इस विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तारियां – 27
इस विशेष अभियान के दौरान वसूला गया जुर्माना – 7,000 रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

