हाजीपुर. बरांटी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जहूरी थमन हाई स्कूल, चकबरूआ के पास से 300 लीटर देसी शराब लोड एक ऑटो को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार धंधेबाज बिदुपुर थाना क्षेत्र अमेर गांव निवासी लाल राय के पुत्र रिकी कुमार बताया गया है. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बरांटी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाज ऑटो से भारी मात्रा में देसी शराब लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर बरांटी थना की पुलिस ने जहूरी थमन हाई स्कूल चक बरूआ के निकट वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान ऑटो पर देसी शराब लेकर जा रहे एक धंधेबाज को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. ऑटो की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बोरा में छुपा कर रखा गया 300 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. धंधेबाज से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे जेल भेज दिया है. इस मामले में ऑटो मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

