हाजीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार की अहले सुबह जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंडल कारा में सघन छापेमारी की गयी. अहले सुबह मंडल कारा अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मय गया. निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों के साथ अहले सुबह लगभग तीन बचे टीम हाजीपुर मंडल कारा में पहुंच कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रत्येक वार्ड एवं बैरक, कैंटीन सहित अन्य जगहों पर सघन जांच की गयी, मंडल कारा में लगभग चार घंटे तक चली सघन छापेमारी की गयी, हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भीआपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापेमारी के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने जेल प्रशासन को सुरक्षा व अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

