21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. विकास का मतलब हर व्यक्ति को गरिमा व अवसर देना : तुषार गांधी

बदलो बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को एक होटल के सभागार में सामाजिक न्याय, राज्य के विकास और जनता के बुनियादी मुद्दे पर परिचर्चा आयोजित की गयी

हाजीपुर. स्थानीय नागरिक समूह की ओर से बदलो बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को एक होटल के सभागार में सामाजिक न्याय, राज्य के विकास और जनता के बुनियादी मुद्दे पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं भारत के लोग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुषार गांधी, कर्नाटक योजना आयोग के उपाध्यक्ष बीआर पाटिल, किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम, माइनॉरिटी राइट्स फेडरेशन के महाराष्ट्र वर्किंग प्रेसिडेंट रागिब अहमद शेख के साथ कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. चर्चा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है, जब सामाजिक न्याय को केंद्र में रखा जाये. मुख्य अतिथि तुषार गांधी ने अपने संबोधन में गांधीजी के सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि विकास का मतलब केवल इमारतें बनाना नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को गरिमा और अवसर देना है. हाजीपुर जैसे शहरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय समुदाय की भागीदारी जरूरी है. डॉ सुनीलम ने किसानों के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए बिहार की कृषि नीतियों में सुधार की मांग की. बीआर पाटिल ने कर्नाटक के सफल मॉडलों का उदाहरण देकर योजना निर्माण में पारदर्शिता पर जोर दिया. रागिब अहमद शेख ने अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और सामाजिक समावेशन पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में नागरिक समूह के मेदिनी कुमार मेनन, केदार गुप्ता, क्षितिज प्रकाश, विवेका चौधरी, विजय कुमार विनीत, सुनील कुमार, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रवीर पीटर, मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, विजय गुप्ता, संजय कुमार, जयप्रकाश, संजय गिरि समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, संस्कृतिकर्मी व बुद्धिजीवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel