जंदाहा
. जंदाहा और महुआ में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सड़क मार्ग से पहले महुआ और फिर जंदाहा पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनवाया और लोगों से एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. महनार के जदयू प्रत्याशी उमेश कुशवाहा और महुआ के लोजपा आर प्रत्याशी संजय सिंह को भारी मतों से जिताने की मुख्यमंत्री ने अपील की.जंदाहा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी उमेश कुशवाहा के चुनावी जनसभा को संबोधित करने सड़क मार्ग से पहुंचे. खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से शाम करीब 4:10 बजे सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मैदान में जुटे थे. महनार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी उमेश कुशवाहा के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत सारे कार्य किया हैं. उन्हें जीताकर विधानसभा भेजें. एनडीए की नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है. बिहार में लगातार 20 वर्षों से न्याय के साथ विकास हो रहा है. इस विकास की गति को और तेजी से जारी रखने के लिए बिहार में आप सबों के समर्थन से एनडीए की सरकार बनेगी तथा देश के प्रगति में बिहार अग्रणी रहेग. इन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार का कितना बुरा हाल था. शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. भय का वातावरण था.मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से आप सबों के समर्थन से बिहार में व्यवस्था बदली तथा अमन चैन का माहौल के साथ-साथ न्याय के साथ विकास का कार्य जारी है. इन्होंने अपने संबोधन में बिहार में सरकार के द्वारा संचालित किए गए विभिन्न विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार में पहले शिक्षा व्यवस्था चौपट थी, स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल था, सड़क की दुर्दशा थी, लेकिन वर्ष 2005 के बाद से सरकार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया. इन्होंने कहा कि उमेश कुशवाहा के प्रयास से महनार विधानसभा क्षेत्र में भी विकास का कार्य व्यापक पैमाने पर किया गया है. जो संचालित है. सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह एवं संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज झा ने किया. सभा को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, जदयू नेता रोबिन सिन्हा ,लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनुपलाल सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव रामनाथ रमन, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, सुभाष कुशवाहा, संजीव गुप्ता,राणा प्रताप सिंह, मुकेश राय आदि ने संबोधित किया.
महुआ में कुछ ही मिनट मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
महुआ.
एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को किया. मुख्यमंत्री एवं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर के बदले वे सड़क मार्ग से ही महुआ पहुंचे. यहां पर लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान इन्होंने लोगों से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह को जिताने की अपील करते हुए उन्हें विजय का माला पहनाया .इसके बाद में अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

