राघोपुर. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है, जलस्तर में कमी होने से राघोपुर के रुस्तमपुर से बीरपुर मुख्य सड़क पर कई जगह पानी कम गया है. हालांकि कुछ जगहों पर अब भी पानी इतना है कि सुरक्षित आवागमन मुश्किल है. जलस्तर में कमी के बाद भी राघोपुर दियारा वासियों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर निचले इलाके वाले लोगों को रात्रि में काफी परेशानी हो रही है. घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर के लोग सांप बिच्छू के कारण रतजगा कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोग सरकार एवं जनप्रतिनिधि से राहत सामग्री की आस लगाए बैठे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ जगह पर नाव की व्यवस्था की गई है, तो उन्हें डीजल और रुपए नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से पानी जमा होने से लोगों की मुसीबतें बनी हुई है. फिलहाल राघोपुर प्रखंड का लगभग गांव बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. किसानों की फसलें पानी में डूबी है. प्रखंड की मुख्य सड़क से सभी गांवों का संपर्क भंग हो गया है. जिन सड़कों पर गाड़ियां चलती थी वहां नाव चल रही है.
राघोपुर में कई पंचायतों में बिजली की आपूर्ति बहाल
राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर, रामपुर श्यामचंद, सैदाबाद, मलिकपुर, मोहनपुर, चांदपुरा सहित कई पंचायत में बिजली की आपूर्ति शुरू की गई है. यह जानकारी जेई रूपेश कुमार यादव ने दी.उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में पानी घटी है वहां तार और पोल की स्थिति की जांच कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है.नाव की व्यवस्था नहीं होने से नाराज लोग
राघोपुर प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्याप्त नाव की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके कारण लोगों को खाद्य सामग्री जरूरत के समान एवं पशु चारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने में दिक्कत हो रही है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन कागज पर नाव की खाना पूर्ति कर रही है.प्रशासन का दावा है की सभी पंचायत में नाव चलाई जा रही है.वहीं जहां नाव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहां अंचल के स्तर से डीजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. रुस्तमपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे स्तर से तीन बड़ी इंजन वाली नाव पिछले कई दिनों से चल रही है.अब तक मात्र 40 लीटर डीजल मिला है. डीजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. लगभग सभी पंचायत का यही हाल है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि कागज पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.राघोपुर में रतजगा कर रहे हैं लोग
राघोपुर में चारों ओर फैले पानी के बीच वैसे परिवार जिनके पास कोई सहारा नहीं है, पानी में ही चौकी व मचान बनाकर किसी तरह अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रखंड की मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण सड़कों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है.प्रखंड के करीब-करीब आबादी घर में कैद हो चुकी है. लोग घरों में ही नजरबंद की स्थिति में हालात के सामान्य होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.राघोपुर में गंगा के कहर के बीच चोरों ओर पानी फैले होने से प्रखंड में लगने वाले हाट-बाजार एवं सब्जी मंडी बंद है.लोगों को दैनिक उपयोग का सामान भी नहीं मिल पा रहा है.राहत सामग्री को टकटकी लगाए बैठे लोग
गंगा के जलस्तर में लगातार कमी होने के बाद भी बाढ़ पीड़ितों के मुश्किल कम नहीं हुई है, सबकी नज़रें सरकारी राहत सहायता की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. परंतु लगता है कि उनका सपना साकार होने वाला नहीं है. लोगों ने बताया कि राघोपुर प्रखंड के कई गांव में पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. कई घरों में लबालब पानी भरा हुआ है.लोगों को खाना बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था नहीं की गई है.प्रशासन के स्तर पर व्यवस्था नहीं किए जाने से बाढ़ पीड़ित काफी नाराज है.स्थानीय प्रतिनिधि के स्तर पर भी राहत सामग्री का वितरण नहीं किए जाने से लोग काफी मायूस है. लोगों की सबसे बड़ी समस्या पशु चारा की है, लोग पानी में तैरकर अपने पशु के लिए चार ला रहे हैं.प्रशासन के द्वारा अब तक पशु चारा की व्यवस्था नहीं की गई.राघोपुर के आठ पंचायतों में 1800 लीटर किरोसिन का उठाव
राघोपुर प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र 8 पंचायत में बाढ़ पीड़ित के लिए 1800 लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है.यह जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में बाढ़ आने के कारण बिजली की सेवा बाधित हो गई है.जिस कारण उपभोक्ताओं के बीच की राशन तेल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 8 पंचायत के लिए 1800 लीटर केरोसिन का उठाव किया गया है.सभी पंचायत में डीलर के द्वारा वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चक सिंगार पंचायत में डीलर रागिनी कुमारी 400 लीटर, जहांगीरपुर मंगल राय 200 लीटर,जुड़ावनपुर करारी नीतू कुमारी 200 लीटर,जाफराबाद रूबी कुमारी 200 लीटर,सरायपुर दरोगा राय 200 लीटर,राघोपुर पूर्वी सुरेंद्र राय 200 लीटर,जुड़ावनपुर बरारी राकेश कुमार 200 लीटर,पहाड़पुर पूर्वी अनिल राय 200 लीटर किरोसीन का उठाव कर डीलर के द्वारा वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि और भी पंचायत के लिए आवंटन के लिए पत्र लिखा गया है. आवंटन मिलने पर सभी पंचायत में वितरण किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

