महुआ. महुआ प्रखंड में लंपी वायरस का कहर जारी है. वायरस से लगातार गायों की मौत हो रही है, जिससे किसानों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है. फिर भी इसकी रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे पशुपालकों में आक्रोश है. लंपी वायरस की चपेट में आने से शुक्रवार को सदापुर निवासी अर्जुन कुमार की गाय की मौत हो गयी. पीड़ित अर्जुन ने बताया कि बीते एक माह से गाय बीमार थी. नियमित इलाज कराने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हो पाई. शुक्रवार की देर रात गाय की मौत हो गयी. इसके पूर्व इसी गांव के अरुण राय, सुरीन राय, सीता देवी के साथ अन्य पशुपालकों की गायों की मौत लंपी वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है. इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जहां से शिकायत मिलती है, मेडिकल टीम पहुंच कर मवेशी का इलाज करती है. यह एक गंभीर बीमारी है. इससे बचाव को लेकर सावधानी भी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

