महुआ. महुआ अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से सुबह हो या शाम, दिन हो या रात कभी भी अचानक बिजली गुल हो जा रही है. जिससे विभिन्न कार्य प्रभावित हो जा रहे हैं. अचानक बिजली गुल होने की शिकायत विभाग से की जाती है, तो तार टूट जाने या लोड शेडिंग की बातें कही जाती है. बिजली की कटौती के कारण शाम में अंधेरा छा जाता है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है. बिजली कटौती जैसी समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय अधिकारियों से इस समस्या को दूर कराने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि बारिश के दिनों में फ्यूज उड़ने या फिर लाइन ट्रिप नहीं करने के कारण कभी-कभी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति सेवा बंद कर फ्यूज लगाकर फाल्ट खोजने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाती है. जिस कारण कभी कभी 15 से 20 मिनट या आधे घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

