वैशाली. भागवतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दया शंकर प्रसाद सिंह के निधन पर पंचायत भवन में शोकसभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता वर्तमान मुखिया अनिल राय ने किया. जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुखिया अनिल राय ने कहा कि दया शंकर प्रसाद सिंह एक मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्तित्व थे, जो हमेशा लोगों के सुख-दुःख में साथ खड़े रहते थे. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

