21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में करें पूर्ण : डीएम

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

हाजीपुर. सोमवार को समाहरणालय स्थित पुष्करणी सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अनुमंडल, प्रखंड, अंचल स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा वर्तमान योजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई. डीएम वर्षा सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें. इन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या विलंब किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं किया जायेगा. अधिकारियों को आगामी कार्ययोजनाओं को जमीन पर उतारने और जनता से जुड़े मुद्दों के त्वरित समाधान पर विशेष जोर देने को कहा. बैठक में डीएम के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें. पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट की क्रियाशीलता को मॉनिटर करें. सभी विद्यालयों में शौचालय एवं साफ सफाई का निरीक्षण करें. सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि आरटीपीएस एवं दाखिल खारिज, म्यूटेशन से संबंधित जो भी मामले हैं, उनका त्वरित निष्पादन किया जाए तथा किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी के स्तर पर लंबित न रखा जाए. नगर निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या समाधान, साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु सभी आवश्यक कार्य पूर्ण किया जाय. बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. डीएम ने निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित सभी शेष कार्यों को अविलंब पूरा किया जाए. बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel