बिदुपुर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दयालपुर में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किया. इस दौरान बच्चे ने गीत, संगीत, नृत्य और लघु नाटक की शानदार प्रस्तुति की. बच्चों के मोहक अंदाज की प्रस्तुति ने शिक्षक व अभिभावक का मन मोह लिया. नन्हे मुन्हे छात्रों के नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा. उनके द्वारा प्रस्तुत लघु हास्य नाटक ने खूब तालिया बटोरी. प्रधान शिक्षक रश्मि कुमारी की इस पहल को सबने सराहना की कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा का विकास होता है. कार्यक्रम की तैयारी में सहायक शिक्षिका सीमा कुमारी और रानी कुमारी का विशेष योगदान रहा. इस कार्यक्रम में छात्र सोनी, रागिनी ,आयुषी, शुभम, आयुष, बबलू, अनुष्का, मोहित आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का दम खम दिखाया. इस अवसर पर विद्यालय सचिव सूची देवी,अध्यक्ष सुनील कुमार, समाजसेवी चंद्रमोहन राय मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

