13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पिकअप व ऑटो की टक्कर में बच्ची की माैत, चार घायल

महनार थाना क्षेत्र में जंदाहा-पटोरी सड़क पर अब्दुल्ला चौक के निकट हुआ हादसा, मृत बच्ची बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन निवासी रंजन पासवान की पुत्री थी

महनार. महनार थाना क्षेत्र में जंदाहा-पटोरी सड़क पर अब्दुल्ला चौक के निकट पिकअप व ऑटो की टक्कर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत बच्ची बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन निवासी रंजन पासवान की पुत्री थी.

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा ले जाया गया, जहां से बच्ची सोनाली कुमारी सहित सभी को रेफर किया गया था. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सोनाली कुमारी की मौत हो गयी, जबकि परिवार के दो अन्य लोग 19 वर्षीय रोहित कुमार आदि का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.

रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे सभी

बताया गया कि सभी ऑटो से किसी रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला. इस संबंध में अब्दुल्ला चौक ओटी प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी ले जाया गया था. उन्होंने बच्ची की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel