बिदुपुर . बिदुपुर थान क्षेत्र के हरपुर गोपाल गांव में स्कूल बस से कुचलकर एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी गयी है. मृतक यश कुमार गांव के विक्रम कुमार महतो का पुत्र था. जानकारी के अनुसार बिक्रम कुमार महतो का बड़ा बेटा पांच वर्षीय एकलव्य कुमार बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ता है. गुरुवार की सुबह स्कूल बस उसके दरवाजे के समीप उसके बड़े बेटे को स्कूल ले जाने पहुंची. इसी दाैरान उसका छोटा बेटा भी बड़े के पीछे-पीछे चला गया. एकलव्य के बस पर सवार होने के बाद चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया. इसी दौरान यश बस के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

