देसरी. राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने पर भीखनपुरा पंचायत में जश्न का माहौल है. महेंद्र राम को प्रचंड बहुमत से जितने पर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. महेंद्र राम के पैतृक गांव भिखनपुरा में लोगों ने पटाखें फोड़े और एक-दूसरे को लड्डू व मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर जश्न मनाया. निर्वाचित महेंद्र राम ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता ने एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार चुनी है. जीत पर उन्होंने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया. महेंद्र राम के जीत पर पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह, संवेदक रणविजय सिंह, प्रमुख आनंद कुमार, अशोक सिंह, मुखिया पहलाद पासवान, जदयू के जिला सचिव राजकिशोर सिंह, अजय पासवान, नितेश सिंघानिया, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लम गुप्ता, रविकांत सिंह, अभिषण सिंह, समाजसेवी राजीव पटेल उर्फ पप्पू सिंह, विमल सिंह, संवेदक अरविंद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश राय, रंजीत राय, विजय राय, राजकुमार राय, संजय राय, अरुण सिंह, लोजपा रा के सुनील कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बिट्टु चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर सिंह कुशवाहा, देसरी के बीस सूत्री अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, जिला पार्षद मनिन्द्र नाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामअवतार सिंह, संतोंष कुमार राय, दीपक कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया सकलदेव राम, राजु कुमार राम के अलावा अन्य ने बधाई दिया. दूसरे दिन बजरंगदल के सदस्यों ने निर्वाचित विधायक महेंद्र राम को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

