लालगंज. लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के सलाहपुर गंज में शनिवार की देर रात एक बंद घर में ताला काट कर लाखों रुपये की सामान की चोरी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित रामबाबू राय ने बताया कि वह शनिवार को धान पीटने के लिए सब परिवार अपने पुराने घर गये थे. जो नए घर से दो सौ मीटर की दूरी पर है. जहां देर रात तक धान पीटने के कारण पुराने घर पर ही सब परिवार सो गया. जब सुबह में रामबाबू राय अपने नए घर पहुंचे, तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है तथा घर के अंदर के तीन कमरों में रखे पेटी, बक्सा, अलमारी आदि तोड़कर चोरों ने उनके तीनों बहू की सोने की जेवर, बर्तन, कपड़ा सहित घर में रखे नगद रुपए चोरी कर लिया गया है. घटना की जानकारी पीड़ित व्यक्ति के ने आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद उक्त घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

