जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के चकमहदीन गांव में एक विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किये जाने और पति द्वारा दूसरी शादी करने के आरोप में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. चकमहदीन निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी ने मंगलवार को जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति अखिलेश कुमार के अलावा मिंता देवी, जय नारायण राय, पप्पू कुमार राय, विजय राय और उमेश राय की पुत्री मनीषा कुमारी को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2011 में गुड़िया कुमारी की शादी अखिलेश कुमार से हुई थी. शादी के समय उसके माता-पिता ने पांच लाख रुपये मूल्य के उपहार और दो लाख रुपये नकद दिये थे. शादी के बाद वह करीब सात-आठ महीने तक ठीक से ससुराल में रही, लेकिन इसके बाद पति और ससुरालवालों ने दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करनी शुरू कर दी. इनकार करने पर मारपीट और गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता के अनुसार, इसी बीच उसका एक पुत्र भी हुआ, जो फिलहाल ढाई साल का है. इसके बावजूद ससुरालवालों की प्रताड़ना जारी रही. आरोप लगाया है कि अगस्त 2024 में आरोपितों ने उसकी हत्या की योजना बनायी. इसकी भनक लगने पर उसने अपने भाई को सूचना दी. भाई के पहुंचने पर वह मायके आ गयी और तब से वहीं रह रही है. इसी बीच, उसके पति ने मनीषा कुमारी से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर कहीं चला गया. पीड़िता का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

