21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचायी जान

हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की शाम अफरा-तफरी मच गयी

हाजीपुर. हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गयी. कार में आग लगते देख कार चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई, हालांकि जबतक कार चालक कुछ समझ पता कार आग का गोला बन चुका था. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए.लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर- छपरा मुख्य मार्ग के रामाशीष चौक ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोड़ के समीप एक चलती लग्जरी कार में अचानक आग लग गयी. कार के अगले हिस्से से आग की लपटे उठते देख कार चालक कार तत्काल रोक कर कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. जबतक कार चालक कुछ समझ पाता कार से भीषण लपटे उठने लगी थी. इधर, कार में लगी भीषण आग की घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये थे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाने में जुट गये. हालांकि तब तक फायर ब्रिग्रेड की टीम आग पर काबू पाती कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. कार में आग किस कारण से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष योशादानंद पाण्डेय ने बताया कि रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel