हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के हथसारगंज में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देना और सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना था. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबों के जीवन में बदलाव ला रही हैं. उन्होंने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी सराहना की और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें.
सड़कों का हो रहा विकास, जनता से जुड़ने पर जोर
विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि हाजीपुर में सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई जगहों पर काम भी प्रारंभ हो गया है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और सरकारी योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही, स्थानीय स्तर पर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का संकल्प लिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, हाजीपुर नगर परिषद सभापति डॉ संगीता कुमारी, कई मंडल अध्यक्ष, पार्षद और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने मिलकर हाजीपुर को सशक्त और विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया. बैठक में जिला अध्यक्ष वैशाली दक्षिणी अजय कुशवाहा, उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, हाजीपुर नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, उपसभापति, मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष रंजीत यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सितेश रंजन, पार्षदगण, मंटू पटेल, जयपत पासवान, अमित कुमार, ब्रह्मदेव भगत, उपेंद्र सिंह, बच्ची मिश्रा, बबीता सिंह, नीरू सिंह, पूनम गुप्ता, राम बहादुर राम समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

