36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बुद्ध का दर्शन पाखंड व अंधविश्वास से कोसों दूर

बुद्ध पूर्णिमा पर कुशवाहा संघ के तत्वाधान में बुद्ध मूर्ति चौक के समीप भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती मनायी गयी

हाजीपुर. बुद्ध पूर्णिमा पर कुशवाहा संघ के तत्वाधान में बुद्ध मूर्ति चौक के समीप भगवान बुद्ध की 2587वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बुद्ध मूर्ति चौक पर स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद पदयात्रा करते हुए नमो बुद्धाय सम्यक पार्क पहुंचकर भगवान बुद्ध की मूर्ति पर पुष्पांजलि किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कुशवाहा संघ के उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने कहा कि बुद्ध को शांति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, उनका उपदेश आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. संचालन करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि विश्व के इतिहास में बुद्ध का जीवन एक दर्शन है, जो पाखंड और अंधविश्वास से कोसों दूर है. बुद्ध के विचार समानता, सदभाव, सम्मान, सहयोग, शांति और सुखमय जीवन पर केंद्रित है. सेवानिवृत्त डीएसपी आनंद ने भगवान बुद्ध की प्रतिज्ञा और उनके विचार पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं, पार्क में स्थित भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंह, अंकेक्षक कैलाश प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राम इकबाल सिंह कुशवाहा, पूर्व कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बनफूल, ई. जवाहरलाल सिंह, संजय कुमार सिंह, सुखदेव सिंह, मुरलीधर कुमार, डॉ अमर आलोक, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता ब्रजकिशोर सिंह, पुतुल कुमार, शिक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel