24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बुद्ध ने दिया प्रेम व करुणा का संदेश, इसी से खत्म होगा आतंकवाद

वैशालीगढ़ स्थित थाईलैंड मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मंदिर के पुजारी डाॅ पीसी चंद्रा ने किया संबोधित

वैशाली. भगवान बुद्ध के बताये रास्ते पर चलकर आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा. उक्त बातें वैशालीगढ़ स्थित थाईलैंड मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर के पुजारी डाॅ पीसी चंद्रा ने कही. उन्होंने कहा की भगवान बुद्ध के बताये रास्ते पर चलकर ही शांति की प्राप्त होगी. बुद्ध ने प्रेम और करुणा का संदेश दिया था, लेकिन आज दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद से जूझ रहें है. रवि कुमार आदि ने भी भगवान बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं मंदिर परिसर में संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. बताया गया कि सुबह में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर बुद्ध के विचार से लोगो को अवगत कराया.

महमदपुर पोझा के प्राचीन बुद्ध मंदिर में की पूजा

गोरौल

. बुद्ध पर्णिमा के अवसर पर महमदपुर पोझा पंचायत स्थित भगवान बुद्ध के अति प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. प्रमुख मुन्ना कुमार, मुखिया विकास कुमार, पूर्व मुखिया राम करण राय आदि ने बताया कि यहां भगवान बुद्ध की काफी पुरानी मूर्ति मिली थी, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से एक छोटा सा मंदिर बनाकर पूजा-अर्चना की जा रही है, लेकिन सरकार इसके उत्थान के लिए कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में एक निजी संस्था के द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था. उसके बाद मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में है. स्थानीय लोगों ने इस पौराणिक स्थल का जीर्णोद्धार कराते हुए समुचित विकास कराने की मांग विभागीय अधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel