हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के एराजी सहवाजपुर में एक युवती का शव उसी के घर के पीछे से बरामद किया गया है. इस मामले में परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इसे आत्महत्या की बात बता रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एराजी सहवाजपुर में संजीत पासवान के घर के पीछे खेत में उनकी पुत्री नीतु कुमारी उम्र 18 वर्ष का शव बरामद किया गया है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है, उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.वहीं इस मामले में बताया जाता है कि आत्महत्या के बाद परिजनों ने शव को फंदे से उतार लिया और उसे खेत में रख दिया. इसके बाद घटनास्थल की साफ-सफाई कर दी. लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की और शव बरामद होने वाले स्थल की सूक्ष्मता से जांच की, तो शव के गर्दन पर आये निशान को देखकर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. बहरहाल पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
एराजी सहवाजपुर में एक 18 वर्षीय लड़की की मृत्यु का मामला प्रतिवेदित हुआ है. परिजन लड़की के प्रेमी पर हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का आरोप लगा रहे हैं. अब तक की पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या व दुष्प्रेरण का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.सुबोध कुमार
, एसडीपीओ सदरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

