बिदुपुर. वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के जुड़ावनपुर पंचायत स्थित जमींदारी घाट के पास मंगलवार की देर रात एक बड़ी नाव दुर्घटना हुई. गंगा नदी में एक नाव पीपा पुल से टकराकर डूब गयी, जिसमें सवार तीन लोग नदी में गिर गये. हादसे की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य युवक अब भी लापता हैं. बुधवार की शाम तक लापता युवकों की खोज जारी रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात तीन लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज धारा में बह रही नाव पीपा पुल से टकरा गयी और अचानक पलट गयी. नाव पलटते ही तीनों युवक गंगा नदी में डूब गये. घाट के किनारे मौजूद कुछ लोगों ने घटना को देखा और शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उसकी पहचान देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बासुदेव राय के पुत्र राजकुमार राय के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. हालांकि नाव पर सवार बाकी दो युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है. बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि लापता एक युवक की पहचान नयागांव निवासी स्व परम साह के पुत्र शंभू कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम नदी में लगातार खोजबीन कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर रात गंगा नदी में नाव डूबने की सूचना मिली थी. घटना में तीन लोग डूबे थे, जिनमें से एक को सकुशल बचा लिया गया. लापता दो युवकों की खोज बुधवार की देर शाम तक जारी रही, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. बचाए गए युवक से पूछताछ कर पुलिस हादसे की पूरी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने कहा कि जब तक दोनों लापता युवकों का पता नहीं चल जाता, खोज अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

