हाजीपुर. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन, जिला कमेटी के तत्वावधान में मजदूर दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चकेयाज कृषि फार्म में सभा आयोजित की गयी. इससे पहले महनार अंबेडकर चौक से जुलूस निकाला गया. सभा की अध्यक्षता हेत कुमार पासवान ने की. संगठन के जिलाध्यक्ष रामाशंकर भारती ने संचालन किया. सबसे पहले कुसी पासवान ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किये गये. शिकागो के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मजदूरों ने शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, साम्राज्यवाद-पूंजीवाद मुर्दाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, मालिकों के पक्ष वाला चार श्रम कोड वापस लो, मजदूर हित में पूर्व के बने श्रम कानून को बहाल करो आदि नारे लगाये. सभा में बोलते हुए संगठन के जिला सचिव दीनबंधु प्रसाद ने शिकागो के मजदूर आंदोलन, काम के आठ घंटे निर्धारित करने के लिए संघर्ष में दी गयी कुर्बानी का विस्तार से जिक्र किया. वक्ताओं ने कहा कि देश में नव फासीवाद के उदय से चरम महंगाई, बेरोजगारी, महंगी शिक्षा आदि के कारण मजदूर वर्ग का जीवन मुश्किल में है. आरएसएस निर्देशित भाजपा सरकार काॅरपोरेटपरस्त नीतियों पर चलते हुए मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर रही है. मजदूर विरोधी चार श्रम कोड लाकर तथा मजदूरों के पक्ष वाले 44 श्रम कानून को समाप्त कर मोदी सरकार ने उनके सभी अधिकार छीन लिए हैं. ऐसी मजदूर विरोधी सरकार को जाना ही चाहिए और इससे निजात पाने के लिए मजदूरों की व्यापक एकता और संघर्ष को आगे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर माकपा जिला कमेटी सदस्य हरेंद्र पासवान, झापस पासवान, बचिया देवी आदि ने विचार रखे. सभा में मजदूरों और किसानों से अपील की गयी कि 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में हिस्सा लें और सड़क पर उतर कर इसे सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है