पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित मालपुर गांव के पास एक होटल के सामने ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पातेपुर सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवाड़ा गांव निवासी राम लगन राय का 35 वर्षीय पुत्र रविन राय था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवाड़ा गांव निवासी रविन राय अपने ससुराल बरडीहा तुर्की गांव के वार्ड सात से बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित मालपुर गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया. घटना के बाद लोगों ने पातेपुर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए पातेपुर सीएचसी पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पातेपुर सीएचसी पहुंच गये. युवक को मृत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया के बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि हादसे की पूरी तस्वीर पास के होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी.घरों की पेंटिंग कर परिवार का करता था भरण-पोषण
बताया गया कि मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था. उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री है. वह लोगों के घर पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद मृतक के घर तथा ससुराल के लोगों के साथ पत्नी, बच्चे तथा माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक घायल हो गया था. उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था. रेफर के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए थे. वहीं उसकी मौत हो गयी है. नगर थाना की पुलिस ने परिजन का फर्द बयान दर्ज किया है. उसी के आधार पर ट्रैफिक थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

