13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, विरोध में जाम की सड़क

गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर मुंजिया झाझा नदी पुल के पास हुआ था हादसा, बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव निवासी मुकेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई पहचान

पटेढ़ी बेलसर. गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर मुंजिया झाझा नदी पुल के पास सोमवार को एक बच्चे से टकराने के दौरान घायल हुए बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह हो गयी. मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव निवासी मुकेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने ठोकर लगने के दौरान युवक से मारपीट करने का आरोप वहां के ग्रामीणों पर लगाया है. मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चाचा के साथ बाइक से घर लौट रहा था युवक

अभिषेक बीते सोमवार को अपने चाचा पाते राय के साथ बाइक से महुआ से घर लौट रहा था. इसी दौरान उक्त गांव के समीप अचानक सड़क पर एक पांच वर्षीय बच्चा आ गया. बचाने के प्रयास में बाइक बच्चे से टकरा गयी और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बच्चा घायल हो गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने नाराजगी में अभिषेक की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से जख्मी अभिषेक को तत्काल मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया. मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

कार्रवाई के आश्वासन के बाद हटाया जाम

परिजनों का आरोप है कि अभिषेक की गलती नहीं थी, फिर भी उसे भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी जान चली गयी. ग्रामीणों और परिजनों ने साइन बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आक्रोशित लोग दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग गिरफ्तारी की ठोस आश्वासन पर ही मानने को तैयार थे. आखिरकार थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि एफआइआर में जिन आरोपितों के नाम दर्ज होंगे, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel