लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाइपास में गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल हाजीपुर ले गये. गुरुवार की शाम हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी मनीष कुमार बाइक से वैशाली थाना क्षेत्र के दाऊद नगर अपने एक रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था कि अचानक लालगंज बाईपास स्थित सब्जी मंडी के पास एक बोलेरो ने चकमा दिया. इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

