16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पशुओं की तस्करी रोकने के लिए सीमा क्षेत्रों में कराएं बैरिकेडिंग : जिलाधिकारी

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की हुई बैठक, गोशालाओं के नियमित निरीक्षण करने का निर्देश

हाजीपुर. पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश डीएम यशपाल मीणा ने दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पशु अत्याचार के मामले में जितनी भी प्राथमिकी दर्ज होती हैं, संबंधित थाना इसकी सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी को अवश्य दें, ताकि पशुओं के स्वास्थ्य की जांच हो सके. डीएम ने यह निर्देश सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक में पदाधिकारियों को दिया. बैठक में डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि वे गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें. साथ हीं गोरौल, लालगंज, महनार, पातेपुर और गंगाब्रिज थाना को इस मामले में सजग रहते हुए सघन जांच का निर्देश दिया गया, ताकि पशु तस्करी को रोका जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत स्थापित पशु हाट-बाजार से अवैध रूप से परिवहन होने वाले दुधारू पशुओं की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तर पर पदस्थापित पशु चिकित्सक, जिला में पदस्थापित पशु चिकित्सक को इस कार्य में संलग्न करें एवं अवैध रूप से परिवहन करने वाले पशु तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई करें. जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को अवैध रूप से पशु तस्कर एवं तस्करी में संलग्न वाहन की सूचना संबंधित थानों के प्रभारी को देते हुए पशु क्रूरता पर रोक लगाने में सहयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में यत्र-तत्र विचरण करने वाले पशुओं, जिनसे आम जन को नुकसान पहुंच रहा है ,को नियंत्रित करने का निर्देश दिया. पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पशु तस्करी को रोकने के क्रम में पकड़े गए पशुओं को रखने के लिए भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम पंचायत के शेखूपुर दरिया में शेल्टर हाउस का निर्माण शीघ्र करायें. बैठक में सदर एसडीओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वन प्रमंडल के पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी के कार्यकारिणी के सदस्य एवं मनोनीत सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel