13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाबा साहेब को किसी जाति, धर्म, क्षेत्र या संप्रदाय की सीमा में नहीं बांधा जा सकता : महाप्रबंधक

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की 135वीं जयंती, महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय हाजीपुर के वैशाली रेल प्रेक्षागृह में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया. समारोह में पूमरे के प्रधान विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियनों तथा एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन समाज में समानता, न्याय और समरसता की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को आज विश्व भर में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि वे समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को किसी जाति, धर्म, क्षेत्र या संप्रदाय की सीमा में नहीं बांधा जा सकता. उन्होंने न सिर्फ वंचित वर्ग की आवाज बनकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा, बल्कि अर्थव्यवस्था, महिला उत्थान और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कार्य किये. इनके परिणामस्वरूप देश की सामाजिक संरचना और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए प्रगतिशील मूल्यों का पालन करते हुए एक समावेशी और प्रगतिशील समाज के निर्माण में निरंतर कार्यरत रहेंगे. समारोह के दौरान बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति का भी मंचन किया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों और रेलकर्मियों द्वारा खूब सराहा गया. कार्यक्रम में इसीआरइयू के महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेल इम्प्लाइज एसोसिएशन, पूमरे के जोनल सचिव श्री पवन कुमार राम एवं अपर जोनल सचिव श्री शंभुनाथ राम ने डॉ अंबेडकर के जीवन मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel