हाजीपुर. भाकपा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. शहर के गांधी आश्रम स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय के सभागार में आयोजित सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता प्रो नवल किशोर शर्मा एवं मोहित पासवान ने की. सम्मेलन में राजनीतिक-सांगठनिक मुद्दों पर प्रतिनिधियों के विचार-विमर्श के बाद 35 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. इसके बाद नवगठित जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अशोक ठाकुर को पार्टी का जिला सचिव चुना गया. मौके पर कुछ अंचल सचिवों का भी चयन किया गया, जिनमें संतोष कुमार सिंह को जंदाहा, मुकेश पटेल को देसरी, मोहन राम को महुआ, जितेंद्र प्रसाद सिंह को राजापाकर एवं नन्हे आलम को हाजीपुर अंचल का सचिव बनाया गया. मौके पर पार्टी के राज्य सम्मेलन के लिए जिले से पांच प्रतिनिधियों का चयन किया गया. इनमें जिला मंत्री अशोक ठाकुर, पूर्व जिला मंत्री अमृत गिरि, संतोष कुमार सिंह, मोहित पासवान एवं वीणा कुमारी शामिल हैं. सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने आगामी एक सितंबर को पटना में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं जिला मंत्री अशोक ठाकुर ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जिले में कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को आप सबों के सहयोग से बढ़ाया जायेगा. प्रतिनिधि सत्र का संचालन अमृत गिरि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

