14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. इटली निर्मित पिस्टल व 3.78 लाख रुपये के साथ दिल्ली पुलिस व एसटीएफ ने आर्म्स एक्ट के आरोपित को दबोचा

नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले में दिल्ली पुलिस, एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने की छापेमारी, पटना साहिब के विदेशी हथियार सप्लायर यश राज की निशानदेही पर हुई रोहित चौधरी की गिरफ्तारी

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले से दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ, नगर थाना तथा हथसार गंज ओपी की पुलिस के सहयोग से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान के आधार पर की है. यह जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. बताया गया कि शनिवार की देर रात दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से नगर थाना की पुलिस से संपर्क कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे बदमाश हथसारगंज मुहल्ला निवासी स्व राजकिशोर चौधरी के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस एवं 3 लाख 78 हजार 500 रुपये नकद के साथ पिस्टल का मैगजीन भी बरामद किया है. दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ ले गयी है.

दिल्ली स्पेशल सेल थाना में दर्ज मामले में हुई बदमाश की गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल थाना में विदेशी हथियार खरीद-बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने अनुसंधान के आधार पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच विदेशी पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद की थी. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर असम से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क कर पटना जिला के पटना साहिब से एक सप्लायर अनिल जायसवाल के पुत्र यश आनंद को गिरफ्तार किया. यश आनंद ने ही हथियार एवं सप्लाइ के पैसे हाजीपुर के रोहित के पास होने की जानकारी एसटीएफ को दी थी. उसकी निशानदेही पर दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस तथा बिहार एसटीएफ हाजीपुर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को देख पैसे फेक भागने लगा आरोपित

एसपी ने बताया कि हाजीपुर पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल एवं एसटीएफ की टीम जैसे ही नगर थाना की पुलिस के साथ आरोपित बदमाश के पास पहुंची कि पुलिस को देखते ही रोहित पुलिस के सामने रुपये फेंकते हुए भागने लगा. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस ने आरोपित को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान बदमाश एक अन्य व्यक्ति के घर में घुस गया. पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश रोहित के पास से पुलिस ने इटली निर्मित स्वचालित पिस्टल बरामद किया है. बताया गया कि सिंडीकेट में शामिल बदमाशों का संपर्क अन्य देशों के हथियार सप्लायर के साथ होने की जानकारी पुलिस को मिली है. हालांकि बरामद रुपये के संबंध में पूछने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel