हाजीपुर. शहर के अंजान पीर चौक के नजदीक एक आवासीय परिसर में इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के बैनर तले अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 10 सितंबर को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित परमवीर चक्र से सम्मानित 1965 में भारत-पाक जंग के नायक वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा ने की. संचालन प्रदेश महासचिव लाल मोहम्मद ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन सह इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दर्जी आर्टिजन विकास समिति का निबंधन करा कर ऐतिहासिक कार्य किया है. जो काम आजादी से लेकर अब तक नहीं हो सका था, वह बिहार सरकार ने कर दिया है. इन्होंने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. लाल मोहम्मद ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा वर्षो से वंचित दर्जी समाज को जो सम्मान दिया गया, वह ऐतिहासिक है. प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने वंचित समाज को विकास की धारा से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से उठाए गये कदम की सराहना की. कार्यक्रम को प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे, प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद सफर आलम, वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव जमशेद आलम, परवेज आलम, अमजद रजा, शाहनवाज उर्फ अफरोज आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मुस्तफा उर्फ मुन्नाभाई, नूर आलम, जैनुल, आसिफ अता, तनवीर समी, अब्दुल कलाम, मो जलालुद्दीन, मो तासीर, मो नासिर, मो अर्श आलम, मो महबूब, मो मासूम, मो जावेद, मो फैजान आदि उपस्थित थे. अंत में सभी लोगों का मो साहिल ने शुक्रिया अदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

