चेहराकला. पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज में रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल प्रखंड क्षेत्र के दूसरे युवक की भी मौत हो गई. इसके बाद बुधवार को मृतक का शव गांव पहुंचा, जिससे गांव में कोहराम मच गया. मथना माल गांव निवासी चंद्रिका तिवारी के 21 वर्षीय पुत्र सुमन तिवारी का शव जैसे ही पश्चिम बंगाल से गांव लाया गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में एक के बाद एक शव पहुंचने से मातमी सन्नाटा पसर गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के दो युवक एक साथ पश्चिम बंगाल जाकर एक ही ट्रक पर उपचालक के रूप में काम करते थे और इसी से परिवार का भरण-पोषण करते थे. रविवार की सुबह पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्शिदाबाद सड़क पर घने कोहरे के कारण तीन ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.इस हादसे में एक ट्रक पर खलासी के रूप में कार्य कर रहे मथना माल गांव निवासी स्व. सिपाही राय के 27 वर्षीय पुत्र कौशल राय और चंद्रिका तिवारी के 21 वर्षीय पुत्र सुमन तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह कौशल राय की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई थी. इसके बाद मंगलवार की शाम कौशल राय का शव गांव पहुंचा.
दो वर्षों से पश्चिम बंगाल में रह रहा था कौशल
बताया गया कि कौशल राय बीते दो वर्षों से पश्चिम बंगाल में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके परिवार में एक बड़ा भाई, दो छोटे-छोटे पुत्र और एक पुत्री हैं. वहीं दूसरी ओर, सुमन तिवारी का शव बुधवार की सुबह गांव पहुंचा. मृतक के परिवार में दो भाई-बहन हैं. सुमन तिवारी की शादी दो वर्ष पूर्व चांदनी कुमारी के साथ हुई थी, जो वर्तमान में नौ माह की गर्भवती बताई जा रही हैं. बताया गया कि सुमन तिवारी एक सप्ताह पूर्व ही पश्चिम बंगाल काम करने गया था. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग लगातार उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

