हाजीपुर. तीसीऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित डभैच्छ चौक स्थित नहर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक डभैच्छ गांव निवासी 90 वर्षीय मजीद उर्फ इस्राइल मियां बताया गया है. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव निवासी मो मजीद अपने घर से पैदल डभैच्छ चौक जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल वृद्ध को इलाज के लिए महुआ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन शव लेकर वापस घर लौट गये. वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना तीसीऔता थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया गया कि मृतक को चार पुत्र एवं तीन पुत्रों है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है