14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अंतिम संस्कार में शामिल होने गये अधेड़ की डूबने से मौत

देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर काली स्थान के पास हुई घटना, देर रात शव हुआ बरामद

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र की सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड आठ निवासी 48 वर्षीय बासु शर्मा का शव देर रात देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव स्थित काली स्थान के पास ढाब से बरामद कर लिया गया. शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची देसरी थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि बुधवार को सहदेई गांव निवासी देवेंद्र शर्मा की पत्नी के निधन के बाद बासु शर्मा ग्रामीणों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाब पर गये थे. अंत्येष्टि के बाद नहाने के गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गये थे. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस तथा सीओ अनुराधा कुमारी को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था. बताया गया कि शाम हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गयी थी, लेकिन परिजन घाट पर ही रुके थे. परिजनों ने बताया कि देर रात लोगों की नजर पानी में उपलाते शव पर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने शव काे पानी से बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी. अधेड़ की मौत से पत्नी सुचित्रा देवी, पुत्र अनिल कुमार, सुनील कुमार पुत्री आरती कुमारी, काजल कुमारी एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया मनीषा कुमारी, जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, रालामो के प्रखंड अध्यक्ष सुधीन कुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी समेत अन्य लोगों ने सीओ से आवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel