9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : लालगंज में एनएच 139 से प्रशासन ने हटाये 67 स्ट्रक्चर

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 139 डब्ल्यू के निर्माण के रास्ते आ रही बाधाओं को जिला प्रशासन द्वारा तेजी से दूर किया जा रहा है. एनएच निर्माण के लिए अधिगृहीत भूमि के लिए अधिकतर लोगों को मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है.

हाजीपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 139 डब्ल्यू के निर्माण के रास्ते आ रही बाधाओं को जिला प्रशासन द्वारा तेजी से दूर किया जा रहा है. एनएच निर्माण के लिए अधिगृहीत भूमि के लिए अधिकतर लोगों को मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है. एनएच 139 डब्ल्यू वैशाली जिले के दो अंचल तथा लालगंज और वैशाली से गुजर रहा है. यह अदलवारी-मानिकपुर फोर लेन का हिस्सा है. डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में लालगंज में एनएच निर्माण के रास्ते आ रहे 67 स्ट्रक्चर तथा कई अन्य अतिक्रमण हटाये गये. डीएम द्वारा एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया कि जितने स्ट्रक्चर गिराये गये हैं, उन्हें अविलंब हटाते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाएं. एनएच 139 डब्ल्यू के संलेखन के बीच में आ रहे भगवानपुर, मुनीमचक, केशवपुर, फिजिरपुर, मानपुरा, बसाढ, हरपुर बसंत और चक्रमदत में भू-अधिग्रहण में जिनके मकान जा रहा है या जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें निर्देश दिया गया कि वे जगह शीघ्र खाली कर दें. मुआवजे के लिए जिन्होंने आवेदन दिया है, उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है जिन्होंने अभी तक मुआवजे के लिए आवेदन नहीं दिया है, उनसे आवेदन देने का अनुरोध किया गया है. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एसडीएम, हाजीपुर, एसडीपीओ, संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel