11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गणिनाथ मेले को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में डीसीएलआर मेघा कश्यप, एसडीपीओ प्रवीण कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई

महनार. गणिनाथ मेला नजदीक आते ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में डीसीएलआर मेघा कश्यप, एसडीपीओ प्रवीण कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि गुरुवार तक सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाएं.

बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि गणिनाथ मेला महनार की सांस्कृतिक पहचान है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आदेश दिया. डीसीएलआर ने कोषांगवार जिम्मेदारियों की विस्तृत समीक्षा की और कार्य में सुस्ती बरतने वाले लोगों को चेतावनी भी दी.

अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती

एसडीपीओ ने विधि-व्यवस्था को लेकर कहा कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, इसलिए संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग और पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी. गश्ती दल चौक-चौराहों पर तैनात रहेगा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस और चिकित्सक दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद को सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए गए. अधिकारियों ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गणिनाथ मेला महनार की धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, इसे सफल बनाने में सभी की भागीदारी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel