14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या मामले में पांच वर्षों से फरार आरोपित गिरफ्तार

अविनाश की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पुलिस कर रही थी छापेमारी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसके घर कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी थी

हाजीपुर. महुआ थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच वर्षों से फरार नक्सली अविनाश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुख्यात के विरुद्ध पैक्स अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या मामले में 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसके घर कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी. बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर शहमाल में 2020 में पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने अविनाश राय के विरुद्ध हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी़ कई बार कोर्ट से नोटिस देने के बाद भी बदमाश के सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय ने आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. कुर्की की कार्रवाई भी किया लेकिन उसके बाद भी अविनाश ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था, जिसके बाद पुलिस ने 2024 में 23 जनवरी को एक और प्राथमिकी दर्ज की थी. बताया गया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बीते मंगलवार को मानवीय सूचना मिली थी कि कुख्यात अविनाश अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में एक टीम बना कर अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया गया.

अविनाश का रहा है आपराधिक इतिहास

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध नक्सली गतिविधि मामले में भी प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली है. उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना में भी विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है. महुआ थाना की पुलिस उसकी तलाश काफी समय से कर रही थी. अविनाश की गिरफ्तारी से कई थाना की पुलिस ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel