महनार. महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 14 स्थित टांडा चौरी में शनिवार की दोपहर एक घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. जिससे घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया, जबकि घर के अन्य हिस्सों में भी धुआं और गर्मी से नुकसान पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार, टांडा चौरी निवासी लालबाबू पासवान के मकान के ऊपरी तल्ले पर अचानक आग लग गई. उस समय घर के सदस्य नीचे के हिस्से में थे और ऊपर का कमरा बंद था. बताया गया कि कमरे के भीतर धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कमरे में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था. आग में अनाज, पलंग, गद्दा, पंखा, मिक्सचर मशीन, कपड़े, व अन्य घरेलू सामग्री के साथ पानी पटाने वाला लगभग 10 पाइप करीब 10 हजार रुपये मूल्य भी जल गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगलगी में लाखों रुपये की क्षति हुई है. स्थानीय लोगों ने राहत जताई कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई, नहीं तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

