13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कोनहारा घाट पर लगेगी गज-ग्राह की भव्य प्रतिमा

16 जनवरी को शिलान्यास, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कार्यक्रम में होंगे शामिल

हाजीपुर.

नगर परिषद द्वारा शहर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. कोनहारा घाट पर भगवान गजग्राह की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस प्रतिमा के शिलान्यास का कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित किया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

आयोजन को लेकर नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से कोनहारा घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थल की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, मंच, आवागमन और अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

25 फुट होगी प्रतिमा की ऊंचाई

इस संबंध में सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि कोनहारा घाट का इतिहास लगभग 600 वर्ष पुराना है और यह स्थल हाजीपुर की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित प्रतिमा लगभग 25 फीट ऊंची होगी. इन्होंने शहरवासियों और आसपास के लोगों से अपील की कि 16 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें.

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह परियोजना न केवल सौंदर्यीकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. बल्कि इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. गंगा तट पर स्थापित होने वाली यह प्रतिमा हाजीपुर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel