14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 672 लीटर विदेशी शराब लदी ट्रक व पिकअप वैन जब्त, धंधेबाज फरार

एएलटीएफ की टीम को मिली सूचना पर तीसीऔता थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डभैच्छ चौक के पास से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की

पातेपुर. तीसीऔता थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार की अहले सुबह एएलटीएफ की टीम को मिली सूचना पर तीसीऔता थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डभैच्छ चौक के पास से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस के पहुंचते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस इस मामले में मानवीय सूचना के आधार पर धंधेबाजों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार एएलटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि डभैच्छ चौक के पास शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस ने इसकी जानकारी तिसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी को दी. सूचना के आधार पर थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने डभैच्छ चौक के पास घेराबंदी कर दी पुलिस ने चौक के पास स्थित बंसवारी में एक ट्रक से सामान उतार कर वैन पर कुछ लोगों को लोड करते देखा. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, सभी धंधेबाज अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने ट्रक एवं पिकअप वैन की तलाशी ली तो ट्रक पर 50 कार्टन तथा पिकअप वैन पर 25 कार्टन विदेशी शराब लोड थी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और थाने ले गई. शराब धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डभैच्छ चौक के पास से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लोड 672.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. ट्रक और पिकअप वैन के नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही फरार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग साढ़े छह लाख रुपये बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel