21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मौसम बदलते ही बढ़े वायरल फीवर के मामले, तीन दिनों में मिले 36 डेंगू मरीज

मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण दोपहर में धूप और सुबह-शाम ठंड से लोगों में वायरल फीवर और डेंगू का खतरा काफी बढ़ गया है

हाजीपुर. नवंबर के महीना के शुरू होते ही तापमान अचानक गिरने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं. पिछले कुछ सप्ताह से जिले में वायरल संक्रमण तेजी से फैला है. सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चिकित्सकों के अनुसार मरीजों में 50-55 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण दोपहर में धूप और सुबह-शाम ठंड से लोगों में वायरल फीवर और डेंगू का खतरा काफी बढ़ गया है, जिसके कारण सदर अस्पताल सहित जिले अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज बढ़ गये हैं.

लगातार आ रहे 250 से ज्यादा मरीज

सदर अस्पताल में बीते एक सप्ताह से मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. 14 नवंबर को 286, 15 को 294 और 16 नवंबर को 258 मरीज सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. इनमें अधिकतर मरीज वायरल फीवर के हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों के पंजीयन के लिए बनाये गये पंजीयन काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. पिछले एक हफ्तों में ओपीडी में बुखार, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ज्यादातर मामलों में रोगियों में वायरल बुखार का निदान किया जा रहा है.

वहीं, कुछ लोगों में टेस्ट के दौरान डेंगू और मलेरिया की समस्या का भी पता चला है. मालूम हो कि वायरल फीवर और डेंगू के अधिकतर लक्षण भी समान होते हैं, ऐसे में शुरुआत में इनमें फर्क करना भी कठिन रहता है.

सदर अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड

जिले में बढ़ रहे डेंगू मरीज की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट दिख रहा है. सदर अस्पताल में जांच के दौरान 14 नवंबर को 16 डेंगू के मरीज, 15 नवंबर को 13 और 16 नवंबर को 7 डेंगू मरीज मिले है. सदर अस्पताल में डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सदर अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. साथ ही डेंगू मरीज के उपचार के लिए दवा की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं, पीएचसी-सीएचसी में दो-दो बेड का वार्ड बनाया गया है. सभी बेड मच्छरदानी युक्त हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है.

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है वायरल फीवर

सदर अस्पताल के ओपडी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर डा अरविंद कुमार ने बताया कि अभी के समय में वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिये. वायरल फीवर किसी वायरस के संक्रमण से होने वाला बुखार है. यह आमतौर पर मौसम बदलने, बारिश या सर्दी में अधिक फैलता है. यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छींकने या खांसने से एक से दूसरे में फैलता है. अभी का समय डेंगू के लिए काफी अहम है. डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू खासकर बरसात के मौसम में तेजी से फैलता है, जब आसपास पानी जमा हो जाता है और मच्छर पनपने लगते हैं. अगर हम सामाजिक रूप से यह नियम बना लें कि हफ्ते में एक दिन अपने घर के आस-पास के छोटे कंटेनर का पानी उलट दें या निकाल दें, तो लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है. इन्होंने बताया कि बारिश एवं जल जमाव होने पर मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. लोगों से डेंगू से बचाव को लेकर घर में मच्छर रोधी स्प्रे का प्रयोग करें. साथ ही शरीर पूरी तरह कपड़े से ढकने और घर से बाहर निकलने पर मच्छरों से सतर्क रहे.

वायरल फीवर के सामान्य लक्षण

हल्का से मध्यम बुखार (99 डिग्री से 102 डिग्री तक)गले में खराश, खांसी या सर्दी

बदन दर्द या जोड़ों में दर्द, सिर दर्द

थकान और कमजोरी

आंखों में जलन या लाल होना

कभी-कभी जी मिचलाना या दस्त

वायरल फीवर आमतौर पर 3-5 दिनों में ठीक हो जाता है

वायरल फीवर के उपचार

आराम और भरपूर नींद, तरल पदार्थ ज्यादा मात्रा में लेना, बुखार के लिए पैरासिटामोल हल्का और सुपाच्य भोजन, डॉक्टर की सलाह से दवाएं लेना

डेंगू के लक्षण

अचानक तेज बुखार (104 डिग्री तक)

सिर के पिछले हिस्से में तेज दर्द

आंखों के पीछे दर्द

पेशाब कम हो रहा होना

प्लेटलेट्स की संख्या लगातार घटना

डेंगू के उपचार

डॉक्टर की निगरानी में रहनापानी, नारियल पानी, जूस आदि भरपूर मात्रा में लेना

भारी व्यायाम, बाहर निकलना या धूप से बचना चाहिएसाफ-सफाई रखें

मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को ढककर रखें मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel