9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में 22187 परिवादों का समाधान

जिले भर में 19 से 25 दिसंबर तक विभिन्न प्रखंडों में सुशासन सप्ताह के तहत 122 स्थानों पर कैंप और कार्यशाला का हुआ था आयोजन

हाजीपुर. जिले में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का जिलेभर में व्यापक स्तर पर सफल आयोजन किया गया था. 19 दिसंबर के 25 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम के दौरान 22 हजार 187 लोगों के परिवाद का ऑन द स्पाॅट निष्पादन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में 122 स्थलों पर शिविर एवं कार्यशाला आयोजित किया गया, जिनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं एवं परिवादों को प्रशासन के सामने रखा.

डीएम वर्षा सिंह के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के दौरान प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान जिले के विभिन्न शिविर में आम लोगों द्वारा आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि सुधार एवं राजस्व, पंचायती राज, आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 23 हजार 335 आवेदन एवं परिवाद प्राप्त हुए थे.

48 घंटे में निष्पादन का निर्देश

शिविर में प्राप्त आवेदनों में से अधिकांश मामलों का समाधान कैंप स्थल पर ही कर दिया गया, जबकि शेष एक हजार 148 लंबित मामलों के त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन के लिये डीएम ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को 48 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिया है, ताकि आम जनता को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें.कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में प्रखंड गोरौल में 1526, लालगंज में 2281, महुआ में 1078, वैशाली में 1011, राजापाकर में 1224, भगवानपुर में 2035, पातेपुर में 3474, चेहराकँला में 504, सहदेई बुजुर्ग में 839, जन्दाहा में 1215, बिदुपुर में 738, महनार में 763, पटेढ़ी बेलसर में 288, देसरी में 489, हाजीपुर में 1595 तथा राघोपुर में 767 परिवाद का निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel