लालगंज नगर. लालगंज स्थित एबीएस कॉलेज में बीआरएबीयू द्वारा आयोजित सत्र 23-24 स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है. जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों में एलएन कॉलेज भगवानपुर, उज्ज्वल मिश्रा कॉलेज हाजीपुर, पंडित उमेश मिश्रा राम जानकी कॉलेज महुआ की कुल 2200 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही है. 3 अप्रैल से 22 अप्रैल तक दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इस संबंध में एबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रो राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रो प्रवीण कुमार सिंह, प्रो सुनील कुमार सिंह आदि ने बताया की प्रत्येक दिन दो पाली में परीक्षा ली जा रही है, सुबह के नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर एक बजे से लेकर चार बजे तक चलने वाली परीक्षा में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय की छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है. सोमवार को दोनों पाली में आर्ट्स साइंस और कॉमर्स की परीक्षा थी, जिसमें अठारह सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

