25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एनएच निर्माण में बाधा बने 18 स्ट्रक्चरों को हटाया गया

अभियान का निरीक्षण करने डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा पहुंचे, एनएच-139 डब्ल्यू फोरलेन बन जाने के हाजीपुर को जाम से मिलेगी राहत

हाजीपुर. एनएच 139 डब्लू के निर्माण में बाकरपुर-मानिकपुर रोड सेक्शन में बाधक बने भवनों, शेड, पोल्ट्री फार्म समेत कुल 18 स्ट्रक्चर को हटाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. शुक्रवार से अभियान चला कर इन स्ट्रक्चर को हटाया जा रहा है. अबतक कुल 110 स्ट्रक्चर हटाए गए हैं. मालूम हो कि बुधवार को डीएम यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में अभियान चला कर लालगंज में एनएच निर्माण के रास्ते आ रहे हैं 67 स्ट्रक्चर हटाए गए. अब 59 स्ट्रक्चर बच गए हैं, जिन्हें कुछ दिनों के अंदर हटा दिया जाएगा. एनएच 139 डब्ल्यू फोरलेन के बन जाने के बाद हाजीपुर में जाम से काफी राहत मिलेगी और दूरी भी काफी कम हो जाएगी. एनएच 139 डब्लू के बन जाने के बाद पर्यटकों के लिए पटना से वैशाली पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. एनएच वैशाली में 72 एकड़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्तूप के बगल से गुजरेगी, इसलिए भी पर्यटकों का यहां आना आसान हो जाएगा. यहां बाकी बच्चे स्ट्रक्चर को हटाने का कार्य सोमवार को भी अभियान जारी रहेगा. इन स्ट्रक्चर को हटाने के लिए एसडीओ कार्यालय से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. एनएच निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है और मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है. रविवार को दिन भर चले पूरे अभियान के दौरान हाजीपुर के एसडीएम राम बाबू बैठा के साथ कई मजिस्ट्रेट शामिल रहे. इस अभियान का निरीक्षण करने डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी ललित मोहन शर्मा भी अभियान स्थल पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel