सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र की सहदेई बुजुर्ग पंचायत के सरायधनेश गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार महिला समेत लगभग 12 लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष से विकास कुमार, सतीश कुमार, सुशील कुमार आदि व दूसरे पक्ष से दिनेश सिंह, राहुल कुमार, गुंजा कुमारी, ममता देवी, दिनेश सिंह, गुड्डू कुमार आदि हैं. दिनेश सिंह एवं नरेश सिंह के बीच कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है. नरेश सिंह ने विवादित जमीन की नापी का आवेदन दिया था. सोमवार को सरकारी अमीन से भूमि की नापी करायी गयी, लेकिन नापी पूरी नहीं होने पर बुधवार को पुनः भूमि की नापी शुरू हुई थी. इसी दौरान एक स्थान और सीमा निर्धारित करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था. दो पक्षों के बीच विवाद होते देख अमीन एवं स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षोंं को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों से चार महिला समेत 12 लोग लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सहदेई बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सहदेई थाना अध्यक्ष गौतम कुमार साह ने कहा कि दोनों पक्षों के फर्द बयान या लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर दोनों पक्षों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

