हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला स्थित एक आरपीएफ कर्मी के घर से चोरों ने दस लाख से अधिक के सोने -चांदी के आभूषण एवं 11 हजार नकद चोरी कर फरार हो गए. गृहस्वामी को घर में चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब वे लोग सोकर उठे. आरपीएफ कर्मी के घर चोरी की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलते की काफी संख्या में लोग जुट गए. जिसके बाद गृहस्वामी ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
इस संबंध में गृहस्वामी और सोनपुर में आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद तैनात विभूति भूषण सिंह ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि वह अपने पत्नी ओर बच्चों के साथ सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला स्थित अपने मकान में रहते है. मकान के ग्राउंड फ्लोर में एक किरायेदार रहता है और प्रथम तल्ले में वे अपने परिवार के साथ रहते है. रात 12 बजे सोनपुर ड्यूटी के लिए निकल गये थे. घर के एक कमरे में विभूति भूषण सिंह के पत्नी और बच्चे सो रहे थे. सुबह लगभग पांच बजे जब गृहस्वामी घर पहुंचे तो देखा की एक कमरे में गृहस्वामी का परिवार सो रहा है और दूसरा कमरा अंदर से बंद था.खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर घटना को दिया अंजाम
चोरों ने छत पर चढ़ कर ने कमरे की खिड़की में लगा ग्रिल उखाड़ कर अंदर खुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कमरे में रखा समान बिखरा पड़ा था. कमरे में रखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था. आलमारी में रखा सोने का दो पीस मंगल सूत्र, एक ढोलना, एक डायमंड अंगुठी, चार पीस कंगन, गले का हार, दो अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण सहित 11 हजार नगद गायब था. चोरों ने कमरे को अंदर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कमरे को अंदर से बंद कर फरार हो गए थे. गृहस्वामी ने बताया उसी रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला गायत्री मंदिर के समीप पुरुषोत्तम प्रसाद शर्मा के घर में भी फर्स्ट फ्लोर पर ग्रिल उखाड़ कर कमरे में रखा गोदरेज के आलमारी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी का आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

