प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के सोंन्धों गोला चौक के समीप इ-रिक्शा पलटने से 10 महिलाएं चोटिल हो गयीं. घायलों में सोंन्धों मुबारकपुर गांव निवासी परमेश्वर महतो की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी, सटहु महतो की पत्नी ममता देवी, धर्मेन्द्र महतो की पत्नी पूजा देवी व राकेश महतो की पत्नी नियू देवी शामिल हैं. सभी 10 महिलाएं गोरौल चौक स्थित जीविका कार्यालय में आवेदन जमा करने जा रही थी. घायलों को लोगों की मदद से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर सोंन्धों ले जाया गया. वहां सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरौल भेज दिया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जावेद अख्तर ने बताया कि चार महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

