9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की 1.60 लाख स्नातक पास छात्राओं को इस महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये, जल्द करा ले रजिस्ट्रेशन

विभागीय जानकारी के मुताबिक जिन बालिकाओं ने पंजीयन कराये हैं, उनके आवेदनों का सत्यापन विश्वविद्यालयों से करवाया जा रहा रहा है. इसलिए क्रमश: भुगतान किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों ने 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिए एक अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक के रिजल्ट अपलोड किये हैं.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में प्रति छात्रा 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में डालने की कवायद अगले दो दिन में शुरू हो जायेगी. पहले चरण में 18365 बालिकाओं को राशि दी जायेगी. अप्रैल माह के अंत तक करीब 1.60 लाख से अधिक बालिकाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डालने का लक्ष्य बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 650 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है.

1.95 लाख से अधिक बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल पर विभिन्न विश्वविद्यालयों ने 1.95 लाख से अधिक बालिकाओं के परीक्षा परिणाम अपलोड किये हैं. इनमें करीब 1.60 लाख बालिकाओं ने विभागीय पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए पंजीयन कराया हैं. रिजल्ट के अनुसार पंजीयन कराने के लिए करीब 36 हजार बालिकाएं और रह गयी हैं. इन्हें पंजीयन के लिए 30 अप्रैल तक का समय और दिया गया है. सभी बालिकाओं को अति शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है. अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह के अनुसार प्रोत्साहन राशि के लिए बजट अलॉट कर दिया गया है.

आवेदनों का कराया जा रहा सत्यापन

विभागीय जानकारी के मुताबिक जिन बालिकाओं ने पंजीयन कराये हैं, उनके आवेदनों का सत्यापन विश्वविद्यालयों से करवाया जा रहा रहा है. इसलिए क्रमश: भुगतान किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों ने 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के लिए एक अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2022 तक के रिजल्ट अपलोड किये हैं. अभी उन्हीं को प्रोत्साहन राशि दी गयी है. 31 मार्च 2020 से पहले स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को आहिस्ता-आहिस्ता भुगतान हो रहा है.

Also Read: बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में पुरुषों से आगे महिला शोधार्थी, लॉ में लड़कों से ज्यादा बेटियां कर रही पीएचडी
सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि इन विश्वविद्यालयों की स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को मिलेगी

विश्वविद्यालय- अब तक हुए कुल नामांकन

  • पाटलिपुत्र विवि- 41416

  • एलएनएमयू- 29607

  • वीर कुंवर सिंह विवि- 25847

  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि – 16603

  • बीएन मंडल विवि – 15949

  • पूर्णिया विवि- 7689

  • साउथ बिहार सेंट्रल विवि- 7239

  • पटना विश्वविद्यालय- 5219

  • मुंगेर विश्वविद्यालय- 3035

  • आर्यभट्ट ज्ञान विवि- 1989

  • इंद्रागांधी नेशनल ओपन विवि पटना- 1348

नोट- प्रदेश के 28 विश्वविद्यालय और समकक्ष उच्च शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए पंजीयन कराये हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel