29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में दो सियार ने दौड़ा-दौड़ाकर 24 से ज्यादा लोगों को काटा, फिर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

गोपालगंज के बिशम्भरपुर में दो सियार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. दो सियार ने 24 से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सभी घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

गोपालगंज के बिशम्भरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर दो सियार के आतंक से लोग परेशान हो गये. सियार ने 24 से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सियार को घेरकर पीट-पीट कर मार डाला.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कुछ लोग टहलने के लिए खेत की तरफ निकले थे. इसी दौरान लोगों ने जंगल से निकलकर दो सियार को भटकते हुए देखा. पागल की तरह खेतों में सियार को घुमते देख इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इतने देर में सियार ने 24 से ज्यादा लागों को काटकर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. कई लोगों की हालत गंभीर होने के कारण परिजन चिंतित है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी गयी थी, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंचा. जिसके कारण यह घटना हुई है.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में पुजारी को और संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, दोनों की मौत
सीयार काटने पर क्या करना चाहिए

सियार काटने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से इलाज कराएं. साथ ही इंट्राडर्मल एंटीरेबीज वैक्सीन जरूर लगवा लें. रेबीज से संक्रमित कुत्ते, बंदर, लोमड़ी, सियार, लंगूर आदि किसी जानवर ने काट लिया और 72 घंटे तक उसका इलाज नहीं करवाया, तो वैक्सीन और एआरवी के टीके लगावने का कोई फायदा नहीं होगा. इस लिए जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन और एआरवी के टीके अवश्य लगावाएं. सियार, कुत्ते या बंदर आदि के काटने पर इलाज में लापरवाही न बरतें. जितना जल्द हो सके अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से जरूर चेक कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें