10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मां सिंहासनी के दर्शन कर भावविभोर हुए भक्त, हजारों की उमड़ी भीड़

Gopalganj News : नवरात्र में सप्तमी के मौके पर सोमवार को थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था.

थावे. नवरात्र में सप्तमी के मौके पर सोमवार को थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था. मां के दर्शन के लिए सुबह के तीन बजे से ही दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार दोपहर के दो बजे तक रही. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु माता की जयकारा लगाते हुए मां सिंहासनी के दर्शन किये.

दूर-दूर से पहुंचे थे भक्त

पूरा दिन मंदिर परिसर माता की जयकारा से गूंजता रहा. श्रद्धालुओं ने मां सिंहासनी की पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान रहषु की पूजा-अर्चना की. इस बार यूपी-बिहार ही नहीं देश के कोने- कोने से श्रद्धालु थावे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. नारियल, चुनरी, फूल की माला के साथ श्रद्धालु मां सिंहासनी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं शाम 7:30 बजते ही मंदिर के पट को बंद कर दिया गया. संध्या आरती के साथ महाभोग का प्रसाद परंपरागत तरीके से डीएम पवन कुमार सिन्हा, एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीओ अनिल कुमार मां के दरबार में महाभोग का प्रसाद चढ़वाया.

वैदिक मंत्राें के साथ चढ़ा भोग

मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय, प्रशासनिक पुजारी पं हरेंद्र पांडेय समेत प्रमुख पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के साथ भोग चढ़वाया. उसके बाद थावे मंदिर समिति की ओर से महा भोग प्रसाद काे भक्तों के बीच वितरण कराया जाता है. इस मौके पर बीडीओ अजय प्रकाश राय, डॉ शशि शेखर सिन्हा, ओम प्रकाश सिंह भुट्टो, दारोगा राय, मंदिर के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे की प्रमुख भूमिका रही.

अनियंत्रित भीड़ में सुविधाओं पर रखा गया विशेष ख्याल

मां की दर्शन के लिए अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी हाइअलर्ट मोड में रहा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी सोमवार को पूरा दिन मंदिर परिसर की विधि – व्यवस्था में लगे रहें.

मंदिर के कैंपस से हटाया गया टेबल, पुजारी नाराज

नवरात्र में सप्तमी के मौके पर मां के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन एहतियात बरतते हुए कैंपस से पुजारियों के टेबल को हटवा दिया ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. भक्त आराम से दर्शन कर निकल सकें, इस पर पुजारियों की ओर से नाराजगी जतायी गयी. पुजारियों को बीडीओ अजय प्रकाश राय ने समझाया. वे मानने को तैयार नहीं थे.

आज मां को चढ़ाएं कमल का पुष्प व नारियल

आचार्य पं अमित तिवारी ने बताया कि नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी को भोग में नारियल और चीनी की मिठाई बनाकर चढ़ाने से माता प्रसन्न होती हैं. मां को कमल का पुष्प पसंद है. हर तरह की मनोकामना पूर्ण करती हैं. घर धन-संपदा से भर देती हैं. माता को सफेद रंग काफी पसंद है. भोग लगाने के बाद नारियल को ब्राह्मण को दे दें और प्रसाद स्वरूप भक्तों में बांट दें.

दुर्गाष्टमी को कन्यापूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

ज्योतिषाचार्य पं ओम तिवारी ने बताया कि दुर्गाष्टमी को महागौरी की पूजा के साथ कन्या पूजन करते हैं, वह हलवा-पूड़ी, सब्जी और काले चने का प्रसाद माता को लगाते हैं और फिर कन्या पूजन करते हैं. कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं लेकिन अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना श्रेष्ठ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel